सुरक्षा इंतजाम के अभाव में 15 दिन में मार्बल खदान में 4 मजदूर मरे

अजमेर जिले के सावर कस्बे में स्थित मार्बल खदान क्षेत्र में काम करने वाले खान मजदूरों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण पिछले कुछ दिनों में खान में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 15 दिनों में एक के बाद एक चार खान मजदूरों की इन हादसों में मौत हो चुकी है, मगर विभागीय अधिकारी हादसों की सच्ची कहानियों पर झूठ का मुलम्मा चढ़ा कर खान मजदूरों को बचाने के बजाय खान मालिकों को बचाने की कवायद में जुटे हैं. सैकड़ों हेक्टेयर में फैले इस खदान क्षेत्र में इस वक्त करीब 144 खानें हैं जिनसे रोजाना लाखो टन मार्बल निकाला जा रहा है. भारत सरकार ने खान हादसों पर निगरानी रखने के लिए अलग से खान सुरक्षा विभाग का गठन कर रखा है मगर खान सुरक्षा विभाग के अधिकारी खान मालिकों को बचाने के लिए कितनी कोशिश कर रहे हैं यह जानने लायक है. (रिपोर्ट - दीपक दाधीच)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GFooFC

Comments