कोटा रेल मंडल में इन दिनों देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन के नाम से पहचाने जानी वाली ट्रेन- 18 की रफ्तार का टेस्ट चल रहा है. रविवार को ट्रेन -18 का दिल्ली- मुंबई रेलमार्ग पर कोटा से सवाईमाधोपुर और कोटा से श्यामगढ स्टेशनों के बीच स्पीड ट्रायल हुआ. इस दौरान ट्रेन 18 दिल्ली- मुंबई रेलमार्ग पर 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ी. हवा के माफिक दौड़ती ट्रेन को देखकर लोग चकित रह गए क्योंकि अभी तक लोगों ने 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को ही देखा है. देश की पहली इंजनलेस ट्रेन- 18 ने गति के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. संभावना जताई जा रही है कि रेलवे इस ट्रेन को 200 किलोमीटर की स्पीड से चलाकर देखेगा. 180 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन 18 के दौडने पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी टवीट किया. इसके पहले सप्ताहभर से किए जा रहे इस ट्रेन की स्पीड का ट्रायल 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया गया है. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Srqfii
Comments
Post a Comment