जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में कलाकृति फाउंडेशन की ओर से 'अनुगूंज 2018' का आगाज़ हुआ. इस फेस्टिवल में कला के विभिन्न आयाम देखने को मिल रहे हैं. देशभर के विभिन्न विधाओं के लगभग 50 कलाकार भा ग ले रहे हैं. फेस्टिवल के दौरान जहां कलाकारों ने अपनी पेंटिंग्स, स्कल्प्चर्स और इंस्टॉलेशन को प्रदर्शित किया है. वहीं 29 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में फोक आर्ट, लाइव डेमोस्ट्रेशन, म्यूजिक, डांस और और आर्ट वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा. इस कला प्रदर्शनी में शहरवासियों का मुख्य आकर्षण पद्मभूषण राम वी सुतार के 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' की आधार प्रतिमा रही. जिसे विशेष रूप से जनता को दिखाने के लिए प्रदर्शनी में रखा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Af56kS
Comments
Post a Comment