जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित जयपुर आर्ट फिएस्टा-2018 का समापन हो गया. इस छह दिवसीय आर्ट फिएस्टा में शहर के कलाप्रेमियों को देश के सात राज्यों की पारंपरिक और समकालीन कलाओं से रूबरू होने का मौका मिला था. समारोह के दौरान शिल्पग्राम में 88 स्टाल्स पर राजस्थान सहित भारत के विभिन्न प्रांतों की पारंपरिक कलाओं के कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं. इसके साथ ही कलाकारों ने प्रति दिन लाइव डेमोस्ट्रेशन के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया था. फेस्टिवल में जहां कला के विभिन्न रंग देखने को मिले थे, वहीं हिन्दी फिल्मों के सुनहरे दौर को भी अपनी कला कृतियों के जरिए कलाकारों ने साकार किया था. हिन्दी फिल्मों का वो 1950 से 1980 तक का दौर रंगों के जरिए बयां किया गया था. उन दिनों हाथों से फिल्मी पोस्टर बना करते थे. जिसमें कलाकार अपनी कला से कलाकारों को जीवंत करता था. (रिपोर्ट- महेंद्र सिंह)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2LCYuBf
Comments
Post a Comment