राम मंदिर का मुद्दा भले ही भाजपा उठाती हो और कांग्रेस राम नाम पर तंज कांग्रेस कसती हो, लेकिन राम नाम से किसी को कोई ऐतराज नहीं है, क्योंकि राम नाम से बड़ा जनाधार कहीं हो ही नहीं सकता. राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी रामजी सभी पार्टियों का बेड़ा पार करेंगे. राजस्थान के रण में सभी छोटी-बड़ी पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी राम नाम पर भरोसा जताया है. विधानसभा चुनाव 2018 में कुल 2294 प्रत्याशियों में से 319 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके नाम में कहीं न कहीं राम शब्द आता हो. भाजपा ने राम नाम वाले 30 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने ऐसे 23 उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है. बसपा ने भी 27 प्रत्याशी राम नाम वाले मैदान में उतारें हैं. छोटे दलों से करीब 132 और 107 राम नाम वाले निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. अब इन राम नाम वाले प्रत्याशियों पर जनता कितना भरोसा करती है यह तो ईवीएम खुलने के बाद पता चलेगा, लेकिन इस बार राम नाम की जंग जबरदस्त है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PpMYJN
via
IFTTT
Comments
Post a Comment