चूरू जिले के 310 संवेदनशील बूथों पर रहेगा विशेष जाप्ता

चूरू जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के 15 लाख 68 हजार मतदाता 7 दिसम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी सरकार चुनेंगे. विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय से मतदान दलों को ईवीएम, वीवीपेट, मतदाता सूची, वाहन, पीओएल के कूपन आदि चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया. जिले के 1562 मतदान केन्द्रों पर कल मतदान होगा. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिले में बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, आरएसी सहित रिजर्व पुलिस की भारी संख्या में तैनाती जी गई है. यहां 310 संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है. इन संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के लिए विशेष जाप्ता तैनात किए जाने का दावा किया जा रहा है. चुनाव की देखरेख के लिए जिले में 148 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PraG8u
via IFTTT

Comments