टोंक में पायलट मेवे से तौले गए, 51 किलो की माला से हुआ स्वागत

प्रदेश के विधानसभा चुनावों में झालरापाटन के बाद दूसरे नंबर की मानी जा रही हॉट सीट टोंक में बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने टोंक शहर में एक दर्जन के अधिक स्थानों पर जनसंपर्क करते हुए अपने व कांग्रेस के लिए वोट मांगे. इस दौरान टोंक जिला मुख्यालय को रेलमार्ग से जोड़े जाने को लेकर पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रही रेल संघर्ष समिति दलित सेना टोंक की ओर से बस स्टैंड के समीप पायलट को सूखे मेवों से तोला गया. दलित सेना के प्रदेश महासचिव व संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर ख़ान के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम को सचिन पायलट ने संबोधित भी किया. इस अवसर पर पायलट का 51 किलो वजनी फूलों की माला से स्वागत भी किया गया. (रिपोर्ट- मनोज तिवारी)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zMqXzZ

Comments