चुनावी मौसम में हथियार बेचने के लिए कोटा सबसे पसंदीदा शहर बनता जा रहा है. पड़ोसी राज्य से सड़क और रेल मार्ग से अवैध हथियार कोटा पहुंच रहे हैं. चुनावों को देखते हुए अर्लट हुई कोटा पुलिस ने अब तक एमपी के गुना, खरगोन व बीना यूपी के मथुरा, हाथरस ब बरेली सहित बिहार से भी हथियार लाकर बेचने वाले मामले में कार्रवाई की है. कोटा के एएसपी राजेश मील ने बताया कि कोटा में जून से अब तक करीब तीन दर्जन कट्टे व पिस्टल और 74 से ज्यादा कारतूस व 432 तलवारें, चाकू व छुरे सहित अवैध धारदार हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2EbkPFf
Comments
Post a Comment