PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
जयपुर से शाहपुरा आ रही रोडवेज बस में शुक्रवार देर शाम एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. महिला जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती अपने बच्चे से मिलकर वापस लौट रही थी. मनोहरपुर टोल के पास पहुंचने पर महिला के प्रसव पीड़ा होने लगी. इस पर महिला के साथ ननद मदीना बानो ने चालक रामसिंह मीणा व परिचालक महेश जाट के सहयोग से मौके पर ही प्रसव करवाया. बाद में जच्चा-बच्चा को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि प्रसूता व बच्चे का स्वास्थ्य ठीक है. परिचालक महेश जाट ने बताया कि शाहपुरा के खातेड़ी निवासी 35 वर्षीय रमजाना बानो अपनी ननद मदीना बानो के साथ जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती अपने बच्चे लक्की से मिलकर आ रही थी. टकसाल से शाहपुरा आगार की बस में बैठकर वापस शाहपुरा लौट रही थी. मनोहरपुर टोल पर पहुंचने पर महिला के प्रसव पीडा होने लगी, तभी उसकी ननद ने महिला को संभाला और चालक, परिचालक के सहयोग से बस में ही प्रसव कराया.
Comments
Post a Comment