प्रदेश में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बुधवार को जोधपुर जिले की 4 विधानसभा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद मतदान दलों को विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया. इससे पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सभी कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि सुरपुर सहित निर्वाचन अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया. इसके बाद पहले जोधपुर शहर और जिले की 10 विधानसभा में से चार विधानसभाओं के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. निर्वाचन अधिकारी दुर्गेश बिस्सा ने बताया कि पहले दिन फलोदी विधानसभा, शेरगढ़, लोहावट और बिलाड़ा विधानसभा के लिए मतदान दलों को ईवीएम व वीवीपॉट के साथ रवाना किया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PmRn09
Comments
Post a Comment