सरदारशहर की सड़कों को सही करवाने की मांग को लेकर गुरुवार को ऑटो चालक संघ के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी के दफ्तर के आगे विरोध प्रदर्शन किया और अधिशाषी अभियन्ता महावीर जाखड़ को ज्ञापन देकर शहर में टूटी सड़कों को सही कराने की मांग की. कार्यालय में घेराव करने पर जाखड़ ने रविवार तक शहर की सड़कों की मरम्मत का काम चालू करवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर ऑटो चालक शांत हुए. ऑटो चालक संध के अध्यक्ष जितेन्द्र राजवी ने बताया कि मुख्य बाजार से लेकर तारानगर रोड़ सर्किल तक विभाग की ओर से टेंडर कर दिया गया उसके बाद भी अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार कार्य चालू नहीं कर रहा है. शहर में सीवरेज सिस्टम के खराब रहने के कारण बाजार में सड़कें खराब हो रही हैं. रोजाना ऑटो में कुछ न कुछ टूट जाता है जिससे सारे ऑटो चालक परेशान हैं. (रिपोर्ट- मनोज शर्मा)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2rWnpa7
Comments
Post a Comment