भीलवाड़ा जिले के नए कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने पदभार ग्रहण करने के कुछ ही देर बाद महात्मा गांधी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां सफाई व्यवस्था के साथ दवाओं की कमी पर भी अपनी नाराजगी जताते हुए 5 दिन के भीतर इसमें सुधार के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी चिकित्सालय के वार्डों में गंदगी को देखकर नाराज हो गए और उन्होने पीएमओं को इसमे सुधार करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद कलेक्टर भट्ट ने पत्रकारों से कहा कि यहां पर निरीक्षण के दौरान दवाओं, और चिकित्सकों की सेवाओं का जायजा लिया है. हमने मरीजों की दवाओं की कमी को भी दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन को 5 दिन का समय दिया है. स्टॉफ की कमी के सवाल पर भट्ट ने कहा कि यहां पर टेक्निशियन की कमी सबसे ज्यादा है. टेक्निक्ल स्टॉफ की कमी को जल्द दूर कर दिया जाएगा. (रिपोर्ट - प्रमोद तिवारी)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GD7qI2
Comments
Post a Comment