चुनाव में आम लोगों से जुड़े मुद्दे गौण हो गए हैं. धनबल, बाहुबल और जातिवाद हावी होते जा रहे हैं. चुनाव में शुचिता बनी रहे इसके लिए राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से विभिन्न जन संगठनों के सहयोग से जन निगरानी अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को चुनाव में जन निगरानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है. संस्था की ओर से सोमवार को जयपुर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में युवाओं से जुड़े मसलों के लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में कठपुतली शो और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को चुनाव में निगरानी रखने के लिए जागरूक भी किया गया. राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से भी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां लोग शिकायत कर सकते हैं. (रिपोर्ट- दिनेश शर्मा)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2EccxNl
Comments
Post a Comment