नए साल की शुरुआत से पहले डूंगरपुर नगर परिषद शहरवासियों को एक सौगात देने जा रही है. यह सौगात फूलों के बगीचे के रूप में है. जहां पर देशी और विदेशी कई किस्म के फूल होंगे और बीच में रुटीन फुटपाथ होगा. नैनीताल की तर्ज पर तैयार किए जा रहे बगीचे में सुबह - सुबह लोग टहल सकते हैं. शहर के गेपसागर झील के किनारे बर्ड वॉचिंग साइड पर फूलों का बाग डेवलप किया जा रहा है. करीब 2 से 3 बीघा जमीन में चारों ओर फूल ही फूल दिखाई देंगे. इसके लिए अमेरिका, जर्मन, लंदन, नेपाल आदि स्थानों से अलग-अलग किस्म के फूल लाए गए हैं. जिन्हें लगाने के लिए धरातल पर सेगमेंट तैयार कर लिया गया है. विशेष कर यहां पर पंचेरिया डार्क पिंक, येलो पिंक, लाइट पिंक, क्रेमपेन, नाला अस्वा, ट्यूलिप कश्मीर, ग्लेडियास, पिटूनिया आदि किस्म के फूल हैं सभापति केके गुप्ता ने बताया कि फूलों के बगीचों का निर्माण करने का आइडिया उत्तराखंड बद्रीनाथ मार्ग पर आने वाले फूलों की घाटी से आया. (रिपोर्ट- जयेश)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2s0HA6N
Comments
Post a Comment