देना बैंक और विजया बैंक के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में विलय के विरोध और अन्य मांगों को लेकर डूंगरपुर जिले में सरकारी बैंकों के कर्मचारी बुधवार को एक दिन की हड़ताल पर रहे. हड़ताल के चलते करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल के चलते सरकारी बैंकों पर ताले लटके रहे. इस दौरान बैंक कर्मी शास्त्री कॉलोनी एसबीआई बैंक के सामने इकट्ठे हुए और विरोध प्रदर्शन किया. बैंक कर्मियों ने विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में विलय को लेकर विरोध के अलावा वेतनमान सुधारने की भी मांग भी रखी. बैंक कर्मियों ने कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आंदोलन अनवरत चलाया जाएगा. इधर बैंकों में हड़ताल के चलते करीब 30 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GFQSiL
Comments
Post a Comment