एसडीएम अर्पिता ने सादगी से शादी कर दिया फिजूलखर्ची रोकने का संदेश

राजस्थान प्रशासनिक सेवा की एक अधिकारी और चिकित्सक की शादी हुई. इस शादी ने प्रेम के इस बंधन में दिखावा और फिजूलखर्ची नहीं करने का समाज को संदेश दिया. झुंझुनूं जिले के चिड़ावा की उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने बड़ी सादगी के साथ अपने दूल्हे को वरमाला डाला.चुनाव संपन्न करवाने के दो दिन बाद ही उन्होंने कोर्ट मैरिज की है. गुरुवार को उन्होंने टमकोर निवासी पूर्व सरपंच गोकुलचंद सोनी के पौत्र डॉ. पंकज सोनी को वरमाला पहनाई और जिला कलेक्टर के हाथों विवाह प्रमाण पत्र लिया. फाइलों के साथ भागती दौड़ती आने वाली एसडीएम सोनी, जब कार्यालय में सज-धज कर पहुंची तो हर कोई देखता रह गया. इसके बाद उन्होंने कलेक्टर के चैंबर में ही कलेक्टर के सामने डॉ. पंकज सोनी को वरमाला पहनाई और सभी से आशीर्वाद लिया. अर्पिता सोनी ने बताया कि वे हमेशा से ही फिजूलखर्ची से दूर रही हैं.(रिपोर्ट- इम्तियाज भाटी)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2LhAGmy
via IFTTT

Comments