टोंक जिला प्रशासन व नगर परिषद की अनदेखी के चलते टोंक शहर में आवारा गौवंश की बढ़ती संख्या दिनों दिन बड़ी समस्या बनती जा रही है. जिला न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार के पास सोमवार की रात बीच सड़क पर करीब 15 मिनट तक दो सांड लड़ते रहे. इस दौरान सांडों नें दुकानों के बाहर रखे सामान व बाइकों को भी धराशायी कर दिया. घबराए दुकानदारों कई तरीकों से दोनों सांडों को अलग-अलग करने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इस दौरान दोनों सांडों के पास से वाहनों का आवागमन जारी रहा जो कि किसी भी समय वाहनों या फिर वाहन सवारों के लिए ख़तरा साबित हो सकता था. जब थक कर एक सांड वहां से पास की एक गली में जा घुसा तो लोगों ने दूसरे सांड को लाठियों से वहां से खदेड़ा. टोंक शहर व सआदत अस्पताल परिसर में कई लोग सांडों के हमले के शिकार हो चुके हैं लेकिन नगर परिषद शिकायतों के बाद भी आंखें मूंदे बैठी है. ( रिपोर्ट- मनोज तिवारी)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Ajctrz
via
IFTTT
Comments
Post a Comment