'दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा.. कोई वहां... जैसी हालत होगी कांग्रेस की'

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. इस मौके पर मौजूद हजारों लोगो को संबोधित करते हुए गडकरी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उस पार्टी में परिवारवाद छाया हुआ है. राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम तक उजागर नहीं कर पाने वाली पार्टी की हालत आने वाले चुनाव में इस गीत के बोल जैसे होने वाले हैं- इस दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा. गडकरी ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारों की आत्मा है, जिसका लक्ष्य देश में विकास के साथ ही देश को शक्तिशाली बनाते हुए इसे भय और आतंकवाद से मुक्त करना है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PjHpfP

Comments