मतदान में एक लाख से ज्यादा स्काउट- गाइड देंगे अपनी सेवा

प्रदेश में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रदेशभर के एक लाख से ज्यादा स्काउट- गाइड अपनी सेवाएं देंगे. इसके लिए उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. स्काउट्स ने पहले मतदाता जागरूकता की अलख जगाई और अब होने वाले मतदान में हर बूथ पर स्काउट्स सुबह से अपना मोर्चा संभालेंगे. प्रदेश में कुल 51 हजार 687 मतदान केन्द्रों पर स्काउट-गाइड वॉलेंटियर्स वरिष्ठ जन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार वोटिंग कराने में सहयोग करेंगे. इसके लिए हर बूथ पर दो-दो स्काउट-गाइड्स को लगाया गया है. उनके लिए विशेष भत्ता दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी. संगठन के स्टेट चीफ जे सी मोहंती ने बताया कि पहली बार स्काउट-गाइड को विधानसभा चुनाव में सहयोग के लिए जोड़ा गया हैं. (रिपोर्ट- महेश दाधीच)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PraHt4
via IFTTT

Comments