PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
कोटा की आबोहवा हिमालय से आने वाले ब्लैक काइट चीलों को गजब रास आ रही है. ब्लैक काइट ईगल को कोटा शहर के बाहरी इलाकों में आसमान में उड़ान भरते देखा जा सकता है. ठंडे प्रदेशों व पहाड़ से इस बार बड़ी संख्या में ये पक्षी कोटा में मेहमान बनकर आए हैं. ये सर्द मौसम यहां बिताएंगे. जब गर्मियों का मौसम शुरू होगा तो ये पक्षी कोटा से चले जाएंगे. पक्षी प्रमियों के अनुमान की बात करें तो कोटा जिले में इस बार लगभग 8 हजार से ज्यादा ब्लैक काईट जिले के अलग-अलग इलाकों में प्रवास कर रहे हैं. लगभग 5 हजार तो सिर्फ यह नांता अभेडा बॉयोलॉजिकल पार्क व उसके नजदीक इस नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड पर नजर आ रहे हैं. जहां इस कूडे करकट में मांसहारी इन पक्षियों को भोजन के रूप में मृतक मवेशी मिल जाते हैं . (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
Comments
Post a Comment