राजस्थान में शीतलहर के साथ स्वाइन फ्लू का भी प्रकोप जारी है. जिले में पिछले कुछ दिनों में पांच मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. बाड़मेर के चौहटन क्षेत्र में दो लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक विवाहिता को बाड़मेर के जिला अस्पताल से जोधपुर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सरहदी बाड़मेर के बीजराड़ इलाके के सुखलिया गांव निवासी उगम कंवर को कई दिनों से बुखार आ रहा था, जिसके बाद बाड़मेर के जिला अस्पताल भर्ती करवाया. तबियत बिगड़ने के बाद उमम को जोधपुर रेफर किया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. चिकित्सक उगम की मौत का कारण स्वाइन फ्लू मान रहे हैं. सर्दी बढ़ने के सथ ही हर कोई मौत के खौफ में है, वहीं चिकित्सा विभाग भी मुस्तेद हो गया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2QVXKxe
via
IFTTT
Comments
Post a Comment