PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. कुछ ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जिनका परिणाम प्रदेश का पांच साल का भविष्य तय कर सकता हैं. झालावाड़ की झालरापाटन विधानसभा सीट ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चौथी बार अपना भविष्य आजमा रही है. राजे के सामने भाजपा के संस्थापक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल के बेटे मानवेंद्र सिंह मैदान में हैं. इससे पहले 2013, 2008 और 2003 में भी राजे यहां से विधायक रह चुकी है. दूसरी सीट चूरू हैं, जहां से राज्य सरकार के मंत्री राजेंद्र राठौड़ मैदान में हैं. राठौड़ यहां से 2003 और 2013 में भी जीत दर्ज कर चुके हैं. तीसरी सीट उदयपुर शहर हैं, जहां से मंत्री गुलाबचंद कटारिया मैदान में हैं, कटारिया के सामने कांग्रेस की गिरिजा व्यास हैं. कटारिया यहां से 2003,2008 और 2013 में जीत चुके हैं. चौथी सीट टोंक हैं. टोंक से भाजपा ने इस बार यूनुस खान को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला पीसीसी चीफ सचिन पायलट से हैं. प्रदेश की पांचवी हॉट सीट पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की है. जोधपुर की सरदारपुरा सीट से गहलोत ने पिछले तीनों चुनाव जीते हैं. इस बार गहलोत के सामने भाजपा के शंभुसिंह खेतासर हैं.
Comments
Post a Comment