VIDEO: 67 साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा, अब किसान ने JCB से खोदी सड़क

हरियाणा में यमुनानगर के कैल गांव के पास एक किसान ने नेश्नल हाईवे 73 को जेसीबी से खोद डाला. किसान का कहना है कि 1951 में बिना अधिग्रहण के ही सरकार ने उसकी जमीन पर नेश्नल हाईवे बना दिया. लेकिन 67 साल बीत जाने के बाद भी किसान को मुआवजा नहीं दिया गया. कोर्ट के फैसला आने के बाद किसान ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस जाकर एक हफ्ते बाद सड़क खोदे जाने की बात कही. उस समय अधिकारियों ने किसान की बात पर ध्यान नहीं दिया. किसान ने कहा है कि अगर विभाग दो दिन में मुआवजे का हल नहीं निकालता तो पूरी सड़क ही खोद देगा.( तिलक की रिपोर्ट )

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2rqokz5

Comments