जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. श्रीनगर की डल झील में बर्फ़ जम गई है. जिसकी वजह से झील में शिकारा नाव चलाने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, कश्मीर घाटी में 29 जनवरी तक तापमान में राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं, कश्मीर में कई इलाक़ों में तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है. कुछ दिन पहले श्रीनगर का तापमान माइनस 5.6 डिग्री दर्ज किया गया था. पहाड़ों में हुई बर्फ़बारी की वजह से वैसे तो पूरा उत्तर भारत ही शीत लहर की चपेट में है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और हिल स्टेशन शिमला में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं आम तौर पर दिल्ली से सर्द रहने वाले देहरादून में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2ELsD0H
Comments
Post a Comment