राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन डूंगरपुर की ओर से डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संभाग स्तरीय नर्सेज की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ . इस खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा रहे. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शलभ शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता की. इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक घोघरा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया . प्रतियोगिता में संभाग के 6 जिलों से 32 टीमे ओर 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. तीन दिनों तक खेलों की धूम मची रहेगी. विधायक गणेश घोघरा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल में कोई जाति व मजहब नहीं होता हर व्यक्ति के लिए खेल जरूरी है और इसे भाईचारे ओर प्रेम के साथ खेलना चाहिए. इससे शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है . घोघरा ने कहा कि नर्सेज की मांगों को वे विधानसभा में भी रखेंगे और उनकी मांगें पूरी करवाने का प्रयास करेंगे. (रिपोर्ट- जयेश)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GzN8zd
via
IFTTT
Comments
Post a Comment