VIDEO:किसानों ने यूरिया संकट को लेकर इटावा में किया कोटा-श्योपुर हाईवे जाम

कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसानों में मारमारी की स्थिति बनी हुई है. यूरिया खाद की मांग को लेकर शुक्रवार को किसानों ने इटावा में अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित होकर कोटा- श्योपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगाया. किसानों के स्टेट हाईवे पर जाम लगाने की सूचना मिलने पर इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. किसानों के हाईवे से नहीं हटने पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किसानों को हाईवे से खदेडा. ऐसे में करीब आधे घंटे की मशक्कत के किसान कोटा- श्योपुर हाईवे से हटे और फिर से हाईवे पर आवागम शुरू हुआ. यूरिया खाद की किल्लत पूरे जिले में बनी हुई है. इससे किसान लगातार परेशान हो रहे हैं. (रिपोर्ट - अर्जुन अरविंद)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GzN6az
via IFTTT

Comments