PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जन्मसदी के मौके पर नेहरू युवा केंद्र, उदयपुर और यूनिसेफ राजस्थान की ओर से किसान भवन से राष्ट्रीय पोषण युवा यात्रा का शुभारंभ किया गया. उदयपुर जिले की गोगुन्दा, सायरा, झाड़ोल, फलासिया ओर झल्लारा पंचायत समितियों के 90 गांवों में 30 दिसंबर तक आयोजित होेने वाली इस यात्रा के माघ्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा. जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि यह यात्रा जिले के तीन मार्गो से 10 दिनों तक निकाली जाएगी और रोजाना हर गांव में इस यात्रा के तरह कार्यक्रम होगा. इस यात्रा में 8 सदस्यों का साॅस्कृतिक दल और 7 युवा कार्यकर्ता शामिल हैं. यात्रा का उद्देश्य पोषक आहार का सेवन करने के लिए आमजन को प्रेरित करना और कुपोषण कम करने के लिए ठोस कदम उठाकर जनचेतना जागृत करना है. (रिपोर्ट-सतीश)
Comments
Post a Comment