मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी झालावाड़ में झालरापाटन से अपने मतदान का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री राजे अपने ड्राइवर को भी वोट डालने के लिए उसके बूथ ले गई. वोट देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका झालरापाटन के लोगों के साथ एक रिश्ता बन गया है. तीन पीढ़ियों से वहां के लोग उनके साथ है. राजे ने प्रदेश के सभी वोटर्स से अपने वोट का प्रयोग करने की अपील की. सीएम राजे ने वोट डालने के बाद एनसीपी नेता शरद यादव के एक बयान पर आपत्ति जताई. यादव ने कहा था कि ‘राजे को आराम दो, थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई है’. इस बयान पर राजे ने कहा कि चुनाव आयोग को इस तरह की भाषा पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें यादव के बयान से अपमानित महसूस हो रहा है और प्रदेश की महिलाओं का भी इससे अपमान हुआ है. राजे ने महिलाओं से यादव के बयान का बदला लेने की बात कही.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zObxLL
via
IFTTT
Comments
Post a Comment