गुरुग्राम के सदर बाजार में सीलिंग के लिए पहुंची नगर निगम की टीम के विरोध में शहर के व्यापारी खुलकर खड़े हो गए हैं. उन्होंने शहर के मुख्य सदर बाजार को बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. व्यापारियों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है. व्यापारियो का आरोप है कि नगर निगम का दस्ता सुबह 5 बजे दुकाने सील करने पहुच गया था, जबकि उस समय दुकानें बन्द थीं. किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने के बावजूद सीलिंग अभियान चलाया गया. व्यापारियो का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी सीलिंग के नाम पर बाजार के दुकानदारों को प्रताड़ित कर रहे है और पैसा ऐंठ रहे हैं. जो पैसा दे देता है उसे छोड़ दिया जाता है और जो पैसे नही देता उसकी दुकान सील कर दी जाती है.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2G4bIbh
Comments
Post a Comment