VIDEO: अलवर में पांच लाख रुपए के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

राजस्थान के अलवर में एक माह में करीब 15 चोरी, लूट और अपहरण की वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. गुरुवार रात बदमाशों ने एनईबी थाना इलाके में पुलिस स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर स्थित खंडेलवाल टेलीकॉम की दुकान में सेंधमारी कर करीब 5 लाख रुपए की कीमत के मोबाइल चोरी कर ले गए. मोबाइल चोरी की यह पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसकी आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना की जानकारी आज सुबह दुकानदार को लगी, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. बदमाशों ने लोहे की रोड़ से दुकान की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया और मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. एनईबी थाना पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2QZ7Tt6

Comments