राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में चल रहा शिल्पग्राम महोत्सव पूरे परवान पर है और बड़ी तादाद में शहरवासियों के साथ पर्यटक इसमें पहुंच रहे है. शिल्पग्राम महोत्सव में नौवे दिन भी एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुतियों ने देर रात तक समां बांधे रखा. मिनी भारत की झलकी को पेश करते नजारो से हर कोई प्रफुल्लित होकर नए जोश से सरोबार हो उठा. दिन में जहां शिल्पकला और छोटे मंचों पर लोकनृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा, तो वहीं देर रात को भारत के सभी राज्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां ने लोगों को दिल जीत लिया. कुल इसी तरह से लगातार नौ दिन से लेकसिटी में सांस्कृति को पेश करते विशेष नजारो की धूम जारी रही और रविवार देर शाम को इस महोत्सव का समापन हो जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Al9jUq
via
IFTTT
Comments
Post a Comment