PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
चूरू जिले के सादुलपुर में एक दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है. रविवार रात को यहां एक निजी अस्पताल के बाहर होर्डिंग लगाते समय 35 वर्षीय मजदूर 11000 केवी की बिजली लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वाकया अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 1 मिनट 21 सैकेण्ड तक संदीप धाणक नाम का यह शख्स 11000 केवी की बिजली लाइन के करंट की चपेट में रहा. बाद में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब संदीप हार्डिंग लगाने का काम कर रहा था. उसके हाथ में लोहे का जो पाइप था वह ऊपर से जा रही 11000 केवी लाइन को छू गया. संदीप सादुलपुर तहसील के गांव ददेंऊ का गांव रहने वाला है. घटना रविवार रात करीब 8 बजे हुई.
Comments
Post a Comment