एक ही गांव के 150 लोगों के नाम हुआ ऐसा काम कि हो रही पूरे प्रदेश में चर्चा

झुंझुनूं के डूलानिया गांव इनदिनों चर्चा में है. इस गांव के करीब 150 ऐसे लोगों के नाम से घोटाला किया गया है, जो या तो गांव में रहते ही नहीं या फिर उनकी मौत हुए तीन-चार साल हो गए. इस गांव में फर्जी लोगों के नाम पर ऋण लेने और इसके बाद ऋण माफी का फायदा लेने का मामला सामने आया है. इसके बाद ग्रामीणों ने सहकारी समिति के सामने प्रदर्शन किया और अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सहकारी समिति में करीब 562 किसान पंजीकृत है. ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में अध्यक्ष, सचिव और व्यवस्थापक ने अपने परिवार के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के नाम लिखकर ऋण माफी का फायदा लेकर रुपए डकार लिए. वहीं मामले में व्यवस्थापक सहित जिम्मेदार लोगों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2FD7wy9

Comments