सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाए तो यह दुखों को सुखों में बदलने में भी कारगार साबित हो सकता है. इसका ताजा उदाहरण जालोर जिले के झाब गांव में देखने को मिला है. जिस परिवार ने बीस साल पहले अपना बेटा खो दिया था, वह सोशल मीडिया की बदौलत मिल गया है. सोमवार कोसे बीस साल पहले मुंबई से गायब हुए झाब निवासी महावीरसिंह परिवार को मिल गया है. परिजनों के साथ बेटा पिता को लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचा. महावीर सिंह मुंबई में स्टील का व्यवसाय करते थे. नुकसान हुआ तो वह 8 दिसंबर 1998 को घर से निकल गए और नहीं लौटे. बई वीपी रोड थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. लेकिन कोई सुराग नहींं लगा. महावीर सिंह के दो बेटे हैं. 4 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई. जिसमें महावीरसिंह का फोटो, लाइसेंस व अन्य कागजात थे. साथ ही झाब थाने में दूरभाष पर एक फोन आया कि महावीर सिंह बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं. परिजनों ने अस्पताल में देखते ही पहचान ली. मुलाकात होते ही आंखों से आंसू छलक पड़े.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2ReUr4f
via
IFTTT
Comments
Post a Comment