दौसा जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक ली. इस दौरान अस्पताल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. इसी क्रम में अस्पताल में सरकारी खर्चे बनी धर्मशाला को शुरू करने के भी निर्देश दिए. मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में दौसा अस्पताल के मुर्दाघर में डी फ्रिज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. दौसा में डी फ्रीज नहीं होने के कारण कई दिनों तक रखे जाने वाले शवों को बर्फ आदि लगाकर रखा जाता है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कलेक्टर चतुर्वेदी ने भामाशाह के सहयोग से डी फ्रीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही आने वाले समय में सरकार से बजट प्राप्त कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में डी फ्रिज की व्यवस्था करवाने का आश्वासन भी दिया. इस बैठक में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए चिकित्सकों से सक्रियता से कार्य करने के निर्देश जारी किए गए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2RLAfav
Comments
Post a Comment