PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
राजसमंद के कांकरोली थानाक्षेत्र के पीपली अहिरान गांव में बैंगन की फसल बर्बाद होने से व्यथित किसान ने आत्महत्या कर ली थी. उस मामले में प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक किरण माहेश्वरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. नियमों को ताक पर रखकर माहेश्वरी सैंकडों ग्रामीणों को लेकर कलेक्टर के चेंम्बर तक पहुंच गईं, जबकि दरवाजे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने केवल पांच लोगोंं को अन्दर जाने की बात कही. जिद पर आमदा माहेश्वरी ने सभी को अन्दर ले जाने की बात कही. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक लेहरुलाल कीर गरीब किसान था और खेती से अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. पाले से फसल के खराब होने के कारण उसने खेत पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि आत्महत्या मुआवजे की श्रेणी में नहीं है. (रिपोर्ट- तरुण)
Comments
Post a Comment