PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
माध्यम बढ़ने के साथ, खबरें ही किसी भूलभुलैया जैसी हो गई है. जिस तरह खबरों की बमबारी हो रही है, बहुत से लोग, उससे कुछ अलग देखना-सुनना चाहते हैं. लंबी-चौड़ी बहस की जगह वे लब्बो-लुआब समझना पसंद करते हैं. उस पर समझाने और बताने वाला अंग्रेजी समाचार जगत का कोई जाना पहचाना चेहरा हो तो फिर कहना ही क्या. तो आपके लिए खबरों को अपने तरीके से पेश कर रहे हैं सीएनएन न्यूज-18 के जाने पहचाने संपादक भूपेंद्र चौबे. चौबे जी आपकी अपनी भोजपुरी भाषा में पूरे चकल्लस के साथ सबकी खबर लें रहे हैं. इस सप्ताह वे कुंभ जाने वाले थे. धर्म-कर्म के साथ कुछ वहां की हवा बयार को समझने-जानने, लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम इस तरह से बदले कि वे वहां नहीं जा सके, लेकिन इस कड़ी में चौबे जी बता रहे हैं कि प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने पर क्या-क्या हो सकता है?
Comments
Post a Comment