खुशखबरी! बूंदी जिले में साल दर साल सुधर रहा है बेटियों के जन्म का आंकड़ा

जिले में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के प्रति लोगों में आ रही जागरूकता के चलते बेटियों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले सात वर्षो में जिले का लिंगानुपात 901 से बढ़ कर 979 पहुंच गया है. बूंदी जिले में साल दर साल बेटियों की जन्म दर बढ़ने से जिले का बढ़ता लिंगानुपात जिले के लिए सम्मान का विषय है. जिले में वर्ष 2010-2011 से वर्ष 2017-2018 के बीच बढ़े लिंगानुपात के संबंध में चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वर्ष 2010-2011 में 1000 लड़को के जन्म पर बेटियों की संख्या 901 थी जो की वर्ष 2017-2018 में बढ़ कर 979 हो गई है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Riapuz
via IFTTT

Comments