कोटा जंक्शन अब रंग-रंगीलो राजस्थान की थीम पर 365 दिन रात के समय रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया हुआ नजर आएगा. रात के दौरान हर मिनट व हर सेकेंड स्टेशन कभी नीले, कभी लाल तो कभी हरे कलर्स बिखेरता हुआ दिखाई देगा. यह शुरुआत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर हो चुकी है. कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने रेलवे अधिकारियों के बीच स्टेशन पहुंचकर यहां लगे सौर ऊर्जा पैनल व फसाड लाईट व एलईडी लाइटों का शुभारंभ किया. सौर ऊर्जा पैनल सिस्टम की शुरुआत होने के साथ ही कोटा रेलवे स्टेशन देश के उन तमाम स्टेशनों में शामिल हो गया है जो देश के ग्रीन रेलवे स्टेशन बने हैं. सांसद ने रेल यात्रियों के लिए मोबाइल एप्प यूटीएस सिस्टम का भी लोकार्पण किया. इस तकनीक से रेल यात्री अपने घर, गाड़ी में बैठे हुए ऑनलाइन रेल टिकट प्राप्त कर सकेंगे. रेल यात्रियों को स्टेशन टिकट, यात्रा टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. (कोटा से अर्जुन अरविंद)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2B3WHkU
via
IFTTT
Comments
Post a Comment