VIDEO: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया ध्वजारोहण, मार्च पास्ट की ली सलामी

देश भर में गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया गया. आयोजन में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने यहां ध्वजारोहण किया. उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली. राजस्व मंत्री के स्टेडियम पहुंचने पर बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राशी डोगरा ने उनकी अगुवाई की. आयोजन में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. वहीं आयोजन में हजारों की संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया. आयोजन में विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. आयोजन में सराहनीय कार्य करने वाले 52 लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों ने मनोहर झांकियों का प्रदर्शन किया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2WkCyji
via IFTTT

Comments