VIDEO-फ़िटनेस 'ऐक्टिविटी ट्रैकर' ऐसे खड़ी कर सकता है आपके लिए मुश्किल

फ़िटनेस पर नज़र रखने के लिए पहना जाने वाला 'ऐक्टिविटी ट्रैकर' आपकी सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा साबित हो सकता है. कलाई पर बांधा जाने वाला 'ऐक्टिविटी ट्रैकर' केवल शरीर में होने वाली हर हलचल पर नहीं, बल्कि आदमी के रोज़मर्रा के कामों पर भी पूरी नज़र रखता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह का 'हेल्थ डेटा' हैक किया जा सकता है, और कम्पनियां इस डेटा को चोरी भी कर सकती हैं. ये डेटा मोटी क़ीमतों पर दूसरी कम्पनियों को बेचा जा सकता है. क्योंकि ऐसी कई कम्पनियां हैं, जो लोगों की सेहत से जुड़ी जानकारियां रखने में दिलचस्पी रखती हैं लेकिन लोगों की सेहत और उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी जानकारियां किसी और के हाथ में पहुँचना बेहद ख़तरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि इस डेटा से ये भी पता लगाया जा सकता है कि कोई शख़्स किस वक़्त सोता है. किस वक़्त काम पर रहता है, किस वक़्त घर पर नहीं होता है और किस वक़्त परिवार के साथ होता है. रिपोर्ट के मुताबिक 'ऐक्टिविटी ट्रैकर' बेचने वाली कोई भी कम्पनी इस डेटा की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पाई. देखें रिपोर्ट.

from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2FdXqU2

Comments