VIDEO: स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत यात्रा पहुंची दौसा, शुद्ध खाना खाने का दिया गया संदेश

स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का संदेश देने के लिए 'वर्ल्ड फूड डे' यानी 16 अक्टूबर से तिरुवनंतपुरम से शुरू हुई स्वच्छ भारत यात्रा शुक्रवार को दौसा पहुंची. इस दौरान शहर के गुप्तेश्वर रोड से नेहरू पार्क तक प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाई. इसके बाद नेहरू पार्क में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह जिला परिषद के सीईओ राजेंद्र चतुर्वेदी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे. यह स्वच्छ भारत यात्रा 27 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी और वहां यात्रा का समापन होगा. फूड मंत्रालय भारत सरकार के डिप्टी डायरेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि इस स्वच्छ और स्वस्थ भारत यात्रा के जरिए आमजन को शुद्ध खाना खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खाने में नमक, तेल व चीनी की मात्रा का कम उपयोग करें और स्वस्थ रहें. डिप्टी डायरेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि देश में असंक्रामक रोग बढ़ रहे हैं. ऐसे में शुद्ध खाना खाने से आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखा जा सकता है. इसी उद्देश्य को लेकर स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस यात्रा में Eat Right India का संदेश दिया जा रहा है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2sDS9wF
via IFTTT

Comments