राजस्थान के सीकर जिले के दूजोद गांव में आए पैंथर को आखिरकार जिला प्रशासन ने कड़ी मेहनत के बाद काबू में कर लिया है. करीब 8 घंटे तक तक इस पैंथर को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें पुलिस विभाग और वन विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से पैंथर को ट्रैंक्यूलाइज कर काबू में लिया. पैंथर को काबू करने के बाद वन विभाग ने बताया कि इस पैंथर को नीम का थाना की अरावली पहाड़ियों में छोड़ दिया जाएगा, वहीं ग्रामीणों ने गांव में दूसरे पैंथर के होने की भी आशंका जताई है, इस पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने सचेत रहने की हिदायत दी है. गौरतलब है कि पैंथर ने दूजोद गांव में कई दिन पहले 2 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2QtvuNo
via
IFTTT
Comments
Post a Comment