VIDEO- हलवाई परिवार की बनवाई 'लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी' के बारे में आप कितना जानते हैं ?

जलंधर में प्रधानमंत्री ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 106वीं 'इंडियन साइन्स कांग्रेस' का उद्घाटन किया. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस यूनिवर्सिटी को एक हलवाई के परिवार ने बनवाया है. जलंधर में 'लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी' बलदेव राज मित्तल नाम के शख़्स के परिवार ने बनवाई. बलदेव राज मित्तल की जलंधर में 'लवली स्वीट्स' नाम से एक मिठाई की दुकान थी. जिसे खोलने के लिए उन्होंने 1961 में अपने एक दोस्त से 5000 रुपये उधार लिये थे. बाद में ये दुकान शहर में इतनी मशहूर हो गई कि उन्होंने 1969 तक मिठाई की तीन दुकानें खोल लीं.मित्तल परिवार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2001 में 'लवली इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट' नाम से एक इंस्टीट्यूट खोला. और इसी इंस्टीट्यूट को पंजाब सरकार ने 2005 में यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया.

from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2F9dCWA

Comments