VIDEO: पुलिस ने कहा 'हैंड्स-अप', सुपारी किलर्स ने की फायरिंग, फिर हुई मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक युवक की हत्या करने जा रहे हैं. पुलिस ने कुरालसी मोड़ पर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया. चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. फायरिंग में कांस्टेबल जीत घायल हो गया. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश कल्लू घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बदमाश के दो साथियों के लिए घंटो तक जंगल मे कॉम्बिंग अभियान भी चलाया गया. तीनों बदमाश अज़हर नाम के व्यक्ति की हत्या करने के लिए दोघट बागपत जिले से आ रहे थे. अज़हर की हत्या की सुपारी गुलज़ार नाम के व्यक्ति ने दी थी जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है. घायल बदमाश से एक बाइक, तमंचा ओर भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2FtW7jk

Comments