VIDEO: स्कूल वैन पलटने से आधा दर्जन बच्चे हुए घायल, दो गंभीर

चूरू जिला में सरदारशहर के तारानगर रोड पर सर्किल से एक किलोमीटर दूर एक प्राइवेट स्कूल वैन के पलट जाने से वैन में सवार करीब 7 से 8 बच्चे घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर बने गड्ढे से होकर गुजरने के क्रम में अनियंत्रित होकर वैन पलटी. वैन के पलटते ही वैन में सवार बच्चे चीखने - चिल्लाने लगे. तब सड़क पर चल रहे वाहनों को रोक कर लोगों ने बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद घायल बच्चों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. राजकीय अस्पताल में घायल बच्चों का उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई. हालांकि गंभीर रूप से घायल हुए दो बच्चों का इलाज जारी है. दुर्घटना के बाद प्राइवेट स्कूलों की वैन को लेकर लोगों की अलग अलग राय सामने आई. लोगों ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की वैनों पर स्कूल की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे ये हादसे हो रहे हैं.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2MnNjgo
via IFTTT

Comments