राजस्थानी संगीत के राजदूत के नाम से मशहूर म्यूजिकल ग्रुप धोद (जिप्सी ऑफ राजस्थान) ने दुनिया के विभिन्न देशों में राजस्थानी लोक संगीत के जादू से संगीत प्रेमियों को दीवाना बनाया है. यह म्यूजिकल ग्रुप अब 11 फरवरी से जापान में राजस्थानी संगीत का जादू बिखेरने वाला है. जापान में आयोजित वाले विश्व प्रसिद्ध रोमा फेस्टिवल में यह राजस्थान को रिप्रजेंट करते हुए अपने प्रदेश की लोक कला व संस्कृति की झलक पेश करेगा. जापान में धोद के 7 सदस्यों का दल रहीस भारती के निर्देशन में राजस्थानी लोक संगीत की प्रस्तुति देगा. इस बार कालबेलिया डांसर पद्मश्री गुलाबो सरेपा भी अपने डांस के सभी को दीवाना बनाएंगी. धोद बैंड के डायरेक्टर रहीस भारती ने बताया कि उनके बैंड का उद्देश्य राजस्थानी लोक संगीत और संस्कृति को देश-दुनियां में फैलाना है. जापानी कलाकार एमीयूजी साकी ने कहा कि वे राजस्थानी लोक संगीत और संस्कृति से काफी प्रभावित हैं. यह म्यूजिकल ग्रुप अब तक 100 देशों में अपने कार्यक्रम पेश कर चुका है,
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2MPZUZJ
via
IFTTT
Comments
Post a Comment