दौसा के ऐतिहासिक लक्खी मेले का मंगलवार की शाम को शुभारंभ हो गया. दौसा के प्राचीन रघुनाथजी मंदिर से चाॅदी के रथ में रघुनाथ जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई.इस रथ यात्रा की खास बात यह है कि रथ को चलाने वाले मुस्लिम समाज के लोग हैं जो श्रद्धा और आस्था के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी इस परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं. इस शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. अगले 6 दिनों तक भगवान रघुनाथजी मेला मैदान में ही रहेंगे. इस दौरान दौसा में बसंत पंचमी का मेला परवान पर रहेगा. दौसा में 1150 साल से भी अधिक इस पुरानी परंपरा को अाज भी निभाया जा रहा है. गाॅधी चौक स्थित नृसिंहजी के मंदिर पर नगरवासियों ने रथ में विराजे रघुनाथजी की आरती उतारी. शहर के प्रमुख प्रमुख मार्ग से होते हुए शोभायात्रा बारादरी मेला मैदान पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और जगह-जगह आरती भी उतारी गई. इधर बारादरी मेला मैदान में दुकाने सजकर तैयार हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2DVrHoZ
Comments
Post a Comment