हनुमानगढ़ के रोडांवाली गांव के पास एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. इसके बाद ओवरलोड ट्रालों को दोषी बताते हुए ग्रामीणों ने हनुमानगढ़-सादुलशहर मार्ग पर जाम लगा दिया. करीब एक घण्टे तक लगे जाम से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर पर ग्रामीणों से जाम समाप्त किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि जिला परिवहन अधिकारी की मिलीभगत से ओवरलोड ट्राले चल रहे हैं और कोई कार्रवाई नहींं हो रही. इस पर मौके पर पहुंचे जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने ओवरलोड ट्रालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली जो पलटी थी वह भी ओवरलोड थी और इस दुर्घटना में चालक को मामूली चोट आई थी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2MRdZGt
via
IFTTT
Comments
Post a Comment