कानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने एक जूनियर इंजीनियर व एक सफाई निरीक्षक को निलम्बित कर दिया. शहर के औचक निरीक्षण पर निकले कलेक्टर गौतम शहर के पब्लिक पार्क की दुर्दशा देख यूआईटी के जेईएन राजेन्द्र सहारण व शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार नहींं होने पर निगम निरीक्षक बुलाकी को जमकर खरी- खोटी सुनाते हुए निलम्बित कर दिया है. कलेक्टर ने सफाई निरीक्षक बुलाकी को कहा कि चर्बी ज्यादा चढ़ गई है इसलिए वे सफाई व्यवस्था के काम को हल्के में ले रहे हैं. गौरतलब है कि पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कलेक्टर कुमार पाल अपने औचक निरीक्षण से लापरवाह अधिकारियों में खौफ का पर्याय बने हुए हैं .
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2SE16Fe
via
IFTTT
Comments
Post a Comment